Dos एक single user single tasking operating system है| इसमें character user interface (CUI) के अंतर्गत कार्य किया जाता है अर्थात इसमें graphics और mouse का use नही किया जा सकता है जबकि windows एक single user multitasking operating system है | जिससे एक ही user द्वारा एक समय में एक से अधिक काम किया जा सकता है जैसे गाना सुनने के साथ-साथ print out निकालना व matter भी type करना इसलिए windows में graphical user interface (GUI) के अंतर्गत कार्य किया जाता है |

Disk Operating System

DOS में command की सहायता से कार्य किया जाता है व एक command का result आने के बाद ही दूसरे command को लिखा जाता है इसलिए ऐसे single user single tasking operating system कहते है और इसमें एक समय में केवल एक ही काम user कर सकता है | DOS चूँकि एक operating system है इसलिए यह system को operate करता हैं अर्थात इससे files directories बनाई जा सकती है | साथ ही उनका स्थान भी hard disk में बदला जा सकता है | इसके अलावा इसमें system से सम्बंधित कई कार्य जिसे harddisk formate करना इत्यादि काम किए जाते है| Dos के दो version उपलब्ध है|

Dos के दो version उपलब्ध है|

  1. MS-DOS (Microsoft Disk Operating System)
  2. PC-DOS (Personal Computer Disk Operating System)
MS-DOS को Microsoft Company द्वारा बनाया गया है, जबकि PC-DOS को IBM Company द्वारा बनाया गया है |

DOS में मुख्यत: तीन files होती है |

  1. 10.sys
  2. msdos.sys
  3. command.com

DOS command पूर्व परिभाषित निर्देश (प्रोग्राम) होते है जो उपयोगकर्ता द्वारा keyboard के माध्यम से निर्देशित किये जाते है |
यह मुख्यतः दो प्रकार के होते है -

  1. Internal command (आंतरिक निर्देश )
  2. External command (बाह्य निर्देश )

1) Internal command :- ऐसे command जो operating system में command.com file में पहले से मौजूद रहते है अर्थात जिन्हें अलग से CD व floppy की सहायता install नही करना पड़ता है internal command कहलाते है |
e.g.- Date, Time, Cls, Copy, Del, DIR, MD, Path, REN, CD, RD, Ver, Vol, Prompt etc.

2) External command :- ऐसे command जिन्हें CD व floppy की सहायता से system में load करना पड़ता है अर्थात जो operating system में command.com file में पहले से मौजूद नही होते है external command कहलाते है
e.g.-Edit, formate, CHKDSK, DISKCOPY, XCOPY, LABLE, Attrib, More, Mode, Move, Tree, etc

Internal Command External Command

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

Previous Post Next Post
close