Introduction to Hub
Hubs को repeaters भी कहते है। ये layer 1 device होते है। Hubs computer को communicate करने के लिए आपस में जोड़ते है। Hubs intelligent नहीं होते है। Hubs logical और physical address के base पे डेटा को forward नहीं कर सकते है।
Working of Hubs :- जब कोई host frame send करता है तो hub उस फ्रेम को सभी ports में forward कर देता है। Hubs frame के type को भी अलग अलग नहीं करते है चाहे frame uni-cast हो चाहे multicast हो या broadcast हो hubs सभी फ्रेम को सभी ports में forward कर देते है।
हालांकि एक hub frame को सभी ports को भेजता है लेकिन frame वही accept करता है जिसका MAC address frame के destination MAC address field से मैच करता है। बाक़ी hosts इसे receive करने के बाद discard कर देते है।
Post a Comment
If you have any doubts,Please let me know