Network शब्द को अलग अलग संदर्भ में प्रयोग किया जाता है, जैसे की telephone network, computer network और peoples network आदि। एक computer network कुछ devices से मिलकर बना होता है जो आपस में wire से या wirelessly connected होते है।

जैसा की आप ऊपर दिए गए diagram में देख सकते है अलग अलग devices आपस में connected है। यह एक simple computer network है।
Networking :- Networking एक process होती है जिसमें networks को create और configure किया जाता है। यह कार्य hardware और software दोनों के उपयोग से किया जाता है। Network को create करने के लिए hardware के रूप में अलग अलग networking devices जैसे की hub, switch, router आदि use किये जाते है। Software के रूप में protocols के अलावा आप इन devices को command line interface के द्वारा एक दूसरे के साथ काम करने के लिए configure और manage करते है।
Network establish होने के बाद network के सभी device आपस में communication और information sharing करते है। Network devices के द्वारा share की जाने वाली information कई प्रकार की हो सकती है। जैसे की Messages, Documents, Music, Files, Databases आदि।
Networks में एक दूसरे से communicate करने के लिए devices कुछ rules follow करते है। ये rules protocols कहलाते है। कुछ common protocols की list नीचे दी जा रही है।
- TCP(Transmission control protocol)
- UDP(User Data gram Protocol)
- IP (Internet Protocol)
- HTTP (Hyper Text Transfer Protocol)
- SMTP (Simple Mail Transfer Protocol)
Networks communication के लिए एक model follow करते है। ये model एक blueprint होता है जो define करता है की network पर communication कैसे होगा। सबसे common network model TCP/IP है।
Post a Comment
If you have any doubts,Please let me know