Network architectures 3 तरह के होते है। Architectures के बारे में जानने से पहले आइये कुछ basic terms के बारे में जानने का प्रयास करते है।
- Host - Host कोई भी वो device होता है जो network से connected होता है।
- Client - वो host जो data या service के लिए request करता है client कहलाता है। उदाहरण के लिए आप किसी web page के लिए web browser के द्वारा request करते है।
- Server - वो host जो data या service प्रोवाइड करता है, server कहलाता है।
- Peer - ऐसा host जो data या service के लिए request भी कर सकता है और provide भी कर सकता है, Peer कहलाता है।
Peer to Peer Architecture :- किसी भी peer to peer architecture में सभी host data/service के लिए request भी कर सकते है और data/service प्रोवाइड भी कर सकते है।

Client/Server Architecture :- Client/server architecture में एक host server होता है और बाकी सब host client होते है। सभी clients data/service के लिए server को request करते है और server सभी clients को response करता है।

Mainframe Architecture :- Mainframe architecture में data/services एक ही host पर store होती है जिसे mainframe कहते है। सब host इस mainframe से जुड़े होते है जिन्हे terminals कहते है। ये terminals dumb होते है और खुद कुछ भी task perform नहीं करते है। Terminals को सिर्फ input और output के लिए यूज़ किया जाता है।

Post a Comment
If you have any doubts,Please let me know