The admission process of  State Council of Vocational Training / National Council of Vocational Training  (SCVT / NCVT) organized in Chhattisgarh(C.G.) Government  Industrial Training Institute (ITI) has started. Interested candidates can apply online. The starting date for online application has started from 10/08/2020. Candidates can apply through online mode only.

Chhattisgarh ITI Admission 2020-21
Chhattisgarh ITI Admission 2020-21

CG IT For more information on Chhattisgarh ITI Application 2020

Cgiti.cgstate.gov.in Registration 2020-21 Online From | Chhattisgarh ITI Recruitment 2020-21
Name Of The Department
Directorate of Skill Development (DSD)

Notification
CG ITI Admission 2020 - 21
Course
Industrial Training Institute (ITI)
Eligibility
10th pass
Official website

ऑनलाइन अप्लाई तिथि और अंतिम तिथि
  • ऑनलाइन आवेदन तिथि : 10 अगस्त 2020
  • अंतिम तिथि : 25 अगस्त 2020

Required Documents
  •  Class 8/10/12 Mark Sheet
  • Medical Certificate
  • Domicile
  • Registration Form
  • Seat Allotment Letter
  • Valid ID Proof
  • Photographs
  • Caste Certificate (If Application)
  • Residence Certificate (If Application)
  • Other Certificate (If Application)

भुगतान की विधि : निम्न विधियो में से किसी भी विधि का उपयोग करें

  • डेबिट कार्ड  / एटीएम कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

आवेदन शुल्क | Application fee
  •  सामान्य  / ओबीसी  :-  ₹50 रुपए
  • अनुसूचित जाति  / अनुसूचित जनजाति  :- ₹ 50 रुपए

CG ITI Admission Form Schedule 2020-21 | CG ITI ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म शेड्यूल 2020-21


Activities/ Events
Dates
ऑनलाइन आवेदन / त्रुटि सुधार की तिथि।
10 अगस्त से 25 अगस्त
प्रथम चयन सूची प्रदर्शन और छत्तीसगढ़ ऑनलाइन SMS साथ ही आवेदकों को सूचित करना।
30 अगस्त
संस्था के नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की प्रथम चयन सूची प्रदर्शित करना।
31 अगस्त
प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश।
01 सितंबर से 03 सितंबर
संस्था द्वारा प्रवेश लिए गए प्रशिक्षणार्थियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि।
01 सितंबर 04 सितंबर
द्वितीय चयन सूची प्रदर्शन और छत्तीसगढ़ ऑनलाइन SMS साथ ही आवेदकों को सूचित करना।
07 सितंबर
संस्था के नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की द्वितीय चयन सूची प्रदर्शित करना।
08 सितंबर
द्वितीय चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश।
09 सितंबर से 11 सितंबर
संस्था द्वारा प्रवेश लिए गए प्रशिक्षणार्थियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि।
9 सितंबर से 12 सितंबर तक

नोट :- विभाग द्वारा प्रवेश की तिथि बढ़ाई जा चेंज की जा सकती है तथा चयन की सूची संस्था को उपलब्ध करा कर मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश कराया जा सकता है।
महत्वपूर्ण निर्देश :-
  • आवेदक अपनी आवश्यकता उपयोगिता के आधार पर ही प्राथमिकता क्रम में व्यवस्थाओं का चयन करें आवेदक द्वारा दी गई प्राथमिकता के अनुसार उनके चयन की पात्रता होगी।
  • आवेदकों को व्यवसाय के चयन के लिए अधिकतम 10 विकल्प होंगे। (SCVT और NCVT को मिलाकर)
  • आवेदकों को प्रथम विकल्प के आधार पर व्यवसाय आबंटित किया जाएगा तथा अन्य किसी विकल्पों पर विचार नहीं किया जाएगा।    
  • आवेदकों द्वारा भरे गए विकल्प के आधार पर आबंटित व्यवसाय/संस्था में प्रवेश नहीं लिए जाने की स्थिति में उसके इस आबंटित विकल्प पर दोबारा विचार नहीं किया जाएगा उनके द्वारा भरे गए अन्य उच्चतर विकल्पों के लिए रिक्त स्थान के आधार पर सीट आबंटित की जाएगी।
  • प्रथम विकल्प प्राप्त होने की स्थिति में आवेदक को अधिकतम दो अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • दो चयन सूचियों में व्यवसाय आवंटित होने के पश्चात प्रवेश नहीं किए जाने की स्थिति में आवेदक प्रवेश प्रक्रिया में पात्र नहीं होगा उनके द्वारा पुनः अवसर मिलने पर नवीन रजिस्ट्रेशन किए जाने पर ही चयन हेतु पात्र होंगे।



Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

Previous Post Next Post
close