CHAPTER - 1 BEHAVIOURAL SKILLS Set 1

Behavioural skills

1. __________कौशल प्रवृत्तियों का समूह है जो प्रत्येक व्यक्ति में देखें जा सकते है |

...Answer is A) व्यावहारिक

2. व्यावहारिक कौशल को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

...Answer is B) व्यावहारिक क्षमता

3. निम्नलिखित में से कौन एक व्यावहारिक कौशल हो सकता है |

...Answer is D) ये सभी

4. प्रवृत्ति के अंतर्गत व्यक्ति को सकारात्मक या नकारात्मक उद्भव के रूप में किया जाता है |

...Answer is C) परिभाषित

5. निम्नलिखित में से किस व्यावहारिक कौशल को अपनी क्षमताओं को किसी के जूतें के नीचे रखे जाने के रूप में परिभाषित किया जाता है |

...Answer is B) सहानुभूति

6. निम्नलिखित में से कौन सा कथन अपेक्षा निर्धारण से सम्बंधित है |

...Answer is C) यह उत्तरदायित्व और नेतृत्व तकनीक के समान है

7. व्यावहारिक अपेक्षा, अपेक्षा निर्धारण के किन तत्वों को सम्मिलित करता है |

...Answer is D) ये सभी

8. शिक्षण माहौल का प्राथमिक लक्ष्य क्या है |

...Answer is C) सोचना में सहायता

9. सीखने के माहौल के लिए कौन कौन से क्षेत्र मत्वपूर्ण है |

...Answer is A) शारीरिक , मनोवैज्ञानिक ,अनुदेशीय

10. सीखने के माहौल के निर्माण में कौन सा तत्व सम्मिलित नहीं होता है |

...Answer is C) शिक्षण वृद्धि

11. निम्न में से क्या शक्ति के अंधापन को दर्शाता है |

...Answer is B) अपनी शक्ति के बारे में परिचित न होना

12. SWOT में S का तात्पर्य किससे है |

...Answer is C) Strenght

13. निम्नलिखित में से कौन सी एक व्यावहारिक कमजोरी हो सकती है |

...Answer is D) आर्थिक योजना

14. निम्नलिखित में से क्या एक अवसर हो सकता है |

...Answer is C) बेहतर मुनाफे वाले नये बाज़ार में प्रवेश करना

15. व्यवसाय में कौन स्वोट मूल्यांकन के प्रयोग करता है |

...Answer is D) प्रबंधक

16. निम्नलिखित में से कौन सा कथन स्वोट मूल्यांकन के प्रयोग से सम्बंधित नहीं है |

...Answer is C) व्यवसाय में उपलब्ध अवसरों को कम करना

17. जब कोई अपने आप को एक व्यक्ति के रूप में वर्णित करता है तो वह किसे प्रदर्शित करता है |

...Answer is B) स्वयं जागरूकता

18. आत्मविश्वास का निर्माण किस प्रकार किया जाता है |

...Answer is A) सफल होने से पहले परिश्रम करना

19. आत्म जागरूकता आत्म विश्वास में _______ करती है |

...Answer is D) सुधार

20. आत्मविश्वास से परिपूर्ण व्यक्ति हमेशा अपने आस पास उपस्थित व्यक्तियों की _______ करता है |

...Answer is B) हमेशा प्रशंसा

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

Previous Post Next Post
close