CHAPTER - 4 Basic of Computer

Basic of Computer

1. कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा की किस शब्द से हुई है |

...Answer is B) कम्प्युटेयर

2. सूचनाओं का अव्यवस्थित समूह क्या कहलाता है |

...Answer is A) डाटा

3. ________से कंप्यूटर बनाया जाता है |

...Answer is C) हार्डवेयर और सॉफ्टवेर

4. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर्स में_______का उपयोग करके प्रोग्रामिंग की जाती थी |

...Answer is B) मशीन लैंग्वेज

5. प्रथम पीढ़ी का कंप्यूटर है |

...Answer is D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

6. इंटिग्रेटेड सर्किट किसे कहते है |

...Answer is B) सिलिकॉन के एक सामान्य सेमीकंडक्टर चिप पर बने सूक्ष्म परिपथ को

7. चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर की गति किसमें मापी जाती है |

...Answer is D) पिको सेकंड

8. इनमें से किस कारण से कंप्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है |

...Answer is C) ‘a’ और ‘b’ दोनों

9. कंप्यूटर का उपयोग विविध प्रकृति के कार्यों में क्यों किया जाने लगा |

...Answer is D) ये सभी

10. कंप्यूटर युक्ति द्वारा आंकड़ों को क्रिया में प्रयुक्त किया जा सकता है |

...Answer is D) ये सभी

11. इनमें से क्या कंप्यूटर का गुण नहीं है |

...Answer is D) अविश्वसनीय

12. चार्ल्स वैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है |

...Answer is C) मैकेनिकल

13. आकार के अनुसार सबसे छोटा कंप्यूटर कौन-सा होता है |

...Answer is A) माइक्रो

14. वे कंप्यूटर जो आकार में बहुत बड़े होते है तथा जिनकी संग्रह क्षमता भी अधिक होती है, कहलाते है |

...Answer is C) सुपर कंप्यूटर

15. कंप्यूटर का जनक किसको कहा जाता है |

...Answer is B) चार्ल्स वैबेज

16. डिजिटल घड़ी के आक़ार में किस प्रकार का कंप्यूटर उपलब्ध है |

...Answer is D) माइक्रो कंप्यूटर

17. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है |

...Answer is D) C-DAC

18. डिजिटल कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है |

...Answer is A) गणना

19. CPU का पूर्ण रूप है |

...Answer is B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

20. निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का मष्तिष्क है |

...Answer is B) CPU

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

Previous Post Next Post
close