Chapter – 7 Computer Network and Internet Set 1

Computer Network and Internet

1. कंप्यूटर की नेटवर्किंग से लाभ है |

...Answer is D) ये सभी

2. एक ही कमरे में दो से अधिक कम्प्यूटरों को परस्पर रूप में कहा जाता है______|

...Answer is D) CAN

3. दो असमान लैन नेटवर्क को जोड़ने के लिए किस उपकरण का प्रयोग होता है |

...Answer is C) गेटवे

4. मॉड्यूलेशन व डिमॉड्यूलेशन ले लिए प्रयोग होने वाला उपकरण क्या है |

...Answer is D) मॉडम

5. PC से टेलीफोन लाइन को जोड़ने के लिए कौन-सी युक्ति प्रयोग में लाई जाती है |

...Answer is A) मॉडम

6. WAN का विस्तार रूप क्या है |

...Answer is B) Wide Area Network

7. कम्प्यूटरों में बस से क्या अभिप्राय है |

...Answer is B) केवल कुछ लाइनें

8. _______ऐसे डिवाइस है जिनका प्रयोग टेलिकम्युनिकेशन्स लाइनों पर डाटा ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है

...Answer is C) मॉडम

9. यदि आप सिंगल को डीग्रेड किए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाना चाहें तो आप_______का प्रयोग करेंगे |

...Answer is D) स्विच

10. LAN से जुड़ें कम्प्यूटर_______कर सकते है |

...Answer is B) रिसोर्स साझा

11. निम्न मे से कौन-सा एक छोटा सिंगल साईट नेटवर्क है |

...Answer is A) LAN

12. पर्सनल कम्प्यूटर्स_______बनाने के लिए एक साथ कनैक्ट किए जा सकते है |

...Answer is D) नेटवर्क

13. लोकल एरिया नेटवर्क में निम्न में से किस पद का प्रयोग नहीं किया जाता है |

...Answer is B) मॉडम

14. LAN किसका लघु रूप है |

...Answer is D) लोकल एरिया नेटवर्क

15. समान प्रोटोकॉल वाले नेटवर्क को जोड़ने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है |

...Answer is B) ब्रिज्स

16. सूचना शेयर करने के लिए एक-दूसरे से कनैक्टीड दो या दो से अधिक कम्प्यूटर से_______बनता है |

...Answer is A) नेटवर्क

17. _______एक साथ कनैक्टीड कम्प्यूटर्स और डिवाइसेज का कलेक्शन है |

...Answer is C) नेटवर्क

18. बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई गई एटीएम की सुविधा किस नेटवर्किंग का उदाहरण है |

...Answer is B) WAN

19. एक यूएसबी कम्युनिकेशन डिवाइस, जो बीना तार के नोटबुक से कम्युनिकेट करती है, डाटा के कई ऑप्शन को सपोर्ट करती है, वह कहलाती है |

...Answer is D) USB वायरलैस नेटवर्क एडौपटर

20. सर्वर्स वे कम्प्यूटर्स, है जो_______से कनैक्टीड दूसरे कम्प्यूटर्स को रिसोर्सेस प्रदान करते है |

...Answer is A) नेटवर्क

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

Previous Post Next Post
close