ITI Employability Skills | Computer Network and Internet | Set 2

Chapter – 7 Computer Network and Internet Set 2

21. किसी टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कम्प्यूटर्स कौन-सा है |

...Answer is D) नेटवर्क सर्वर

22. भारत स्किल ITI विद्यार्थियों के लिए है,जो________प्रोवाइड करती है |

...Answer is D) ये सभी

23. राउटर को क्या कहते है |

...Answer is D) नेटवर्क डिवाइस

24. फोन लाइन और मॉडम कनैक्शन का उपयोग करके इन्टरनेट से कनैक्शन के रूप को कहा जाता है |

...Answer is A) ब्रांडेड

25. निम्न में से कौन TCP कनैक्शन के चरणों में शामिल नहीं है |

...Answer is D) यूजर नेम एवं पासवर्ड सुनिश्चित करना

26. भारत में इन्टरनेट सेवा की शुरुआत किसने की |

...Answer is A) VSNL

27. इन्टरनेट के द्वारा किन सुविधाओं का प्रयोग किया जा सकता है |

...Answer is D) ये सभी

28. इन्टरनेट पर हमारी गतिविधि किस पर निर्भर करती है |

...Answer is A) रुचि पर

29. WWW का विस्तार रूप है |

...Answer is A) World Wide Web

30. विंडो में कौन-सा एक ब्राउज़र, इनबिल्ट ब्राउज़र है |

...Answer is A) Internet Explorer

31. इन्टरनेट पर वेबसाइट का एक विशिष्ट पता होता है जिसे कहते है |

...Answer is A) URL

32. ई-मेल एड्रेस में दो भाग होते है,पहला भाग यूजरनेम होता है जो दूसरे भाग से @ के द्वारा अलग रहता है तो इसमें दूसरा भाग क्या होता है |

...Answer is D) डोमेन नेम

33. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प आपको मेल के साथ किसी भी फाइल को भेजने की सुविधा प्रदान करता है |

...Answer is C) अटैचमेंट फाइल्स

34. विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर इन्फोर्मेशन लोकेट करने के लिए यूजर्स को सहायता करता है उसे________कहते है |

...Answer is C) वेब ब्राउजर्स

35. निम्न में से कौन-सा सर्च इंजन है |

...Answer is D) गूगल

36. किसी वेबसाइट के पहले प्रदर्शित होने वाले पेज को क्या कहते है |

...Answer is C) होम पेज

37. नेटवर्कों के नेटवर्क को क्या कहा जाता है |

...Answer is D) इन्टरनेट

38. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर एक________है |

...Answer is B) वेब ब्राउज़र

39. इन्टरनेट को कब बनाया गया |

...Answer is A) 1950 के दशक में

40. कोएक्सियल केबल के माध्यम से इन्टरनेट की सुविधा को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के लिए क्या प्रयोग होता है |

...Answer is D) केबल मॉडम

41. किस तकनीक के माध्यम से विद्युतीय संकेतों के रूप से डाटा को प्रकाशीय रूप में परिवर्तित कर सूचना को संचारित किया जाता है |

...Answer is D) फैब्रिक ऑप्टिक

42. Wi-Fi का पूरा नाम क्या है |

...Answer is B) वायरलैस फिडेलिटी

43. इन्टरनेट पर प्रयुक्त होने वाला मानक प्रोटोकॉल है |

...Answer is A) TCP/IP

44. इन्टरनेट पर प्रत्येक होस्ट कम्प्यूटर में एक होता है |

...Answer is A) अनन्य आईपी एड्रेस

45. आईपी एड्रेस के प्रत्येक चार नंबर में कौन-से नंबर प्रयोग किए जाते है |

...Answer is A) 0-255

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

close