CHAPTER – 10 Occupational safety, Health and Hazards Set 1

Occupational safety Health and Hazards

1. व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सम्बंधित है |

...Answer is C) ‘a’ व ‘b’ दोनों

2. श्रमिकों की उचित सुरक्षा पर ध्यान देकर प्राप्त किया जा सकता है |

...Answer is C) ‘a’ व ‘b’ दोनों

3. व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य है |

...Answer is D) ये सभी

4. व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य __________ को सम्मिलित कर कर्मचारियों को संरक्षण प्रदान करता है |

...Answer is A) शारीरिक क्षमता

5. व्यावसायिक खतरे किसका परिणाम है |

...Answer is D) उपरोक्त सभी

6. ____________ श्रमिकों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए |

...Answer is A) सुरक्षा का महत्व

7. व्यावसायिक स्वास्थ्य का प्राथमिक लक्ष्य है |

...Answer is A) काम में लगे लोगों की सुरक्षा स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा करना

8. कार्यस्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा का उत्तरदायित्व किस पर होता है ?

...Answer is D) प्रत्येक कर्मचारी जोकि कार्यस्थल पर कार्यरत है

9. कार्यस्थल पर बीमारी की ओर ले जाने वाले पर्यावरणीय कारकों के आकलन और नियंत्रण के अभ्यास को किस नाम से जाना जाता है ?

...Answer is D) ये सभी

10. संभावित स्वास्थ्य खतरों को नियंत्रित करने के लिए व्यावसायिक स्वच्छता विदों द्वारा किन विधियों का उपयोग किया जाता है ?

...Answer is C) a व b दोनों

11. किसके अंतर्गत कम्पन विकिरण शोर जैसे व्यवधान आते है ?

...Answer is A) शारीरिक खतरे

12. चोट या किसी अन्य क्षति के मामले में नुकसान की सम्भावना वाली स्थिति को क्या कहा जाता है ?

...Answer is C) व्यावसायिक जोखिम

13. औद्योगिक स्वच्छता में किस प्रकार के शारीरिक जोखिमों को पहचाना जाता है ?

...Answer is A) अत्यधिक तापमान और अत्यधिक ठंड

14. कार्यस्थल में शारीरिक खतरों से तात्पर्य हैं ?

...Answer is A) कार्यस्थल में असुरक्षित स्थितियाँ जो चोट का कारण बन सकती है

15. _______दुर्घटना का मुख्य कारण है ?

...Answer is D) ये सभी

16. निम्नलिखित में से कौन-सी अच्छी कार्य करने की आदत नहीं हैं ?

...Answer is C) अन्य कर्मचारियों के कार्यों में हस्तक्षेप

17. निम्नलिखित में से कौन एक सामान्य कार्यस्थल जोखिम समूह नहीं है ?

...Answer is D) सामाजिक-सांस्कृतिक स्वास्थ्य खतरे

18. निम्नलिखित में से किसे रासायनिक खतरे के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता है ?

...Answer is D) इनमें से कोई नहीं

19. निम्नलिखित में से कौन-से कारक कार्यस्थल पर तनाव को जन्म देते है ?

...Answer is D) उपरोक्त सभी

20. कार्यस्थल पर अत्यधिक आवाज को किसके द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है ?

...Answer is C) व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के द्वारा

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

Previous Post Next Post
close