ITI Employability Skills | Occupational safety Health and Hazards | Set 2

CHAPTER – 10 Occupational safety, Health and Hazards Set 2

21. नीचे सूचीबद्ध खतरों में से कार्यस्थल पर संभावित रासायनिक खतरे का चयन करें |

...Answer is D) व्यावसायिक सिण्ड्रोम

22. एक आपात स्थिति जो स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरे उत्पन्न कर सकती है |

...Answer is D) ये सभी

23. निम्नलिखित में से किसके द्वारा कार्यस्थल पर हिंसा को कम नहीं किया जा सकता ?

...Answer is D) आपराधिक रिकॉर्ड वाले कर्मचारी को भर्ती न करके

24. नौकरी से सम्बंधित कौन-से कारक नशीली दवाओं के प्रयोग को बढ़ा सकते है ?

...Answer is A) तनाव

25. निम्नलिखित में से किस मार्ग के द्वारा श्रमिकों को खतरा उत्पन्न हो सकता है ?

...Answer is D) ये सभी

26. एर्गोनोमिक खतरों से क्या अभिप्राय है ?

...Answer is A) कार्यस्थल का खराब प्रबंधन और उससे उत्पन्न होने वाले खतरों से

27. व्यावसायिक स्वास्थ्य खबरों को नियंत्रित करने की रणनीतियों में किसे शामिल नहीं किया जाता है ?

...Answer is A) निरीक्षण और लेखा परीक्षा के

28. व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरों को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन रणनीतिक खतरे को कम करने या समाप्त करने का कार्य करता है ?

...Answer is B) इंजीनियरिंग नियंत्रण

29. कार्यस्थल का नियमित निरीक्षण क्यों किया जाना चाहिए ?

...Answer is A) कार्यस्थल पर कार्यस्थिति को जानने के लिए

30. दुर्घटना__________ घटना है जो किसी को नुकसान पहुँचा सकती है |

...Answer is B) अप्रत्याशित

31. दुर्घटना____________ घटना है जो किसी को नुकसान पहुँचा सकती है ?

...Answer is B) खतरों को कम करने में

32. सुरक्षा है |

...Answer is D) उपरोक्त सभी

33. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक कार्यस्थल पर दुर्घटना को जन्म देता है ?

...Answer is D) अत्यधिक शोर

34. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक कार्यस्थल पर चोट का सबसे आम कारक है ?

...Answer is D) फिसलना और गिर जाना

35. कार्यस्थल पर दुर्घटनाओ के मूल कारकों में शामिल नहीं है ?

...Answer is B) शराब पीना

36. प्रशिक्षु द्वारा पहचाने गए व्यवहारों को उपयोग न किये जाने के कारण हुयी दुर्घटना को क्या कहते है ?

...Answer is D) व्यवहार आधारित सुरक्षा

37. नियोक्ता किस प्रकार कार्यस्थल पर दुर्घटनाओं को कम कर सकता है ?

...Answer is A) असुरक्षित स्थितियों को कम करके

38. गंभीर कार्यस्थल घटनाएँ होती है ?

...Answer is B) मशीनों और आरी के पास

39. निम्नलिखित में से कौन-सी दुर्घटना निवारक तकनीक है ?

...Answer is D) उपरोक्त सभी

40. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण सिर की सुरक्षा के लिए उपयोग किया जाता है ?

...Answer is C) हेलमेट

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

close