ITI Employability Skills | Efficiency at Workplace | Set 2

CHAPTER - 9 Efficiency at Workplace Set 2

21. पर्यावरणीय घटक से आशय है |

...Answer is D) ये सभी

22. उत्पादकता में सुधार के द्वारा एक उत्पादन इकाई को_______तक अस्तित्व में बनाए रखा जा सकता है |

...Answer is C) दीर्घकाल

23. निम्न में से एक उत्पादकता में अत्यंत संवेदनशील प्रकृति का सुधारात्मक उपाय है |

...Answer is B) लाभांश वितरण

24. निम्न में से एक कौन-सा उत्पादकता में सुधार से सम्बंधित नही है |

...Answer is D) पर्यावरण

25. उत्पादकता के तुलनात्मक अध्ययन में किसका ध्यान रखा जाता है, जिससे मुद्रा विनिमय की दर को समायोजित करने में सहायता मिलती है |

...Answer is C) उत्पादन लागतों की समानता

26. सकल घरेलु उत्पादक को कितने प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है |

...Answer is C) तीन

27. GDP का पूर्ण रूप है |

...Answer is B) Gross Domestic product

28. जब सकल घरेलु उत्पाद का आकलन बाजार मूल्य पर होता है, तो उसे कहा जाता है |

...Answer is A) कुल उत्पादन

29. सकल घरेलू उत्पादक सभी के कुल मूल्य का माप होता है |

...Answer is D) उपरोक्त में से कोई नहीं

30. स्टेनर के अनुसार मोटिव एक अवस्था है |

...Answer is A) आंतरिक

31. अभिप्रेरण को मुख्यतः कितने वर्गों में विभाजित किया जाता है |

...Answer is B) दो

32. जब हम किसी नए व्यक्ति से मिलते है,तो |

...Answer is B) हमें स्वयं मुस्कुराते हुए उसे अपना परिचय देना चाहिए

33. प्रतिबद्धता का अर्थ है |

...Answer is C) उद्देश्य प्राप्ति हेतु सर्वस्व समर्पित करना

34. स्व-जागरूकता सहायक है |

...Answer is C) ‘a’ और ‘b’ दोनों

35. सकारात्मक चिंतन एक मानसिक मनोवृत्ति है, जो |

...Answer is D) ‘a’ और ‘b’ दोनों

36. सकारात्मक चिंतन लक्ष्य प्राप्ति में |

...Answer is B) सहायक होता है

37. स्वयं को अभिप्रेरित करने के सम्बन्ध में स्वयं की तुलना की जाती है |

...Answer is C) स्वयं से

38. निम्न में से कौन-सा एक अभिप्रेरित करने के तरीके से सम्बंधित है |

...Answer is D) उपरोक्त सभी

39. अभिप्रेरण अर्जित की जा सकती है |

...Answer is D) उपरोक्त सभी

40. निम्न में से कौन-सा एक समस्याओं को सुलझाने हेतु रचनात्मकता का उपयोग करता है |

...Answer is A) वचन बद्धता

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

close