ITI Employability Skills | Efficiency at Workplace | Set 3

CHAPTER - 9 Efficiency at Workplace Set 3

41. ATM का पूर्ण रूप होता है |

...Answer is B) Automated Teller Machine

42. स्व-चालित टैलर मशीन के द्वारा सुविधा उपलब्ध करायी जाती है |

...Answer is D) ये सभी

43. निम्न में से कौन एक एटी एम का प्रकार नहीं है |

...Answer is C) ग्रीन लेबल एटीएम

44. एटीएम मशीन से धन निकासी करते समय किस खता का विकल्प चुना जाता है |

...Answer is C) ‘a’ और ‘b’ दोनों

45. भारत में सबसे पहले किस बैंक के द्वारा एटीएम स्थापित किया गया |

...Answer is B) एचएसबीसी बैंक

46. मोबाईल (ATM) प्रारंभ करने वाला पहला बैंक था |

...Answer is C) आईसीआईसीआई बैंक

47. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा दृष्टिहीनों के लिए पहला बोलता एटी एम कहाँ स्थापित किया गया |

...Answer is D) गुजरात

48. निम्न में से किसका सबसे बड़ा एटी एम नेटवर्क है |

...Answer is A) भारतीय स्टेट बैंक

49. KYC का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है |

...Answer is A) बैंकों द्वारा

50. KYC का उद्देश्य होता है |

...Answer is D) उपरोक्त सभी

51. KYC शब्दों में Y क्या है |

...Answer is B) Your

52. पंजीयन सम्बन्धी दस्तावेज के अंतर्गत सम्मिलित होता है |

...Answer is D) ये सभी

53. KYC का पूर्ण रूप क्या है |

...Answer is A) Know Your Customer

54. निम्नलिखित में से कौन प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत नहीं आता |

...Answer is D) वस्तु एवं सेवा कर

55. उत्पाद शुक्ल एक प्रकार का_______कर है |

...Answer is B) अप्रत्यक्ष कर

56. वस्तु एवं सेवा कर कब से लागू हुआ था |

...Answer is A) 1 जुलाई, 2017

57. VAT का पूरा नाम क्या है |

...Answer is A) Value added Tax

58. निम्नलिखित में से किस राज्य ने सर्वप्रथम मूल्य वर्धित कर लागू किया |

...Answer is D) हरियाणा

59. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की_______हुई थी |

...Answer is A) वर्ष 2015

60. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सभी बचत बैंक खाताधारक, जिनकी आयु न्यूनतम तथा अधिकतम______होगी, लाभ अर्जित कर सकते है |

...Answer is D) 18 वर्ष, 50 वर्ष

61. किस धारा के अंतर्गत राष्ट्रीय बचत पत्र के तहत निवेश की गई वार्षिक 5लाख तक को राशि पर टैक्स कटौती लाभ मिलता है |

...Answer is B) आयकर अधिनियम, 1961, की धारा 80(C)

62. प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत औपचारिक रूप से कब की गई थी |

...Answer is B) 28अगस्त, 2014

63. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते_______तक चालू रखें जा सकते है |

...Answer is D) 21 वर्ष

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

close