ITI Employability Skills | MS Office | Set 2

CHAPTER - 6 MS Office Set 2

21. _______बार-बार प्रयुक्त कमांडो को आसान एक्सेस उपलब्ध कराता है |

...Answer is C) स्टैण्डर्ड टूलबार

22. एक कम्प्यूटर पर उपलब्ध विकल्पों या कार्यों की ऑन-स्क्रीन डिस्प्ले लिस्टिंग क्या है |

...Answer is D) मेन्यू

23. वर्ड डॉक्यूमेंट के किस तत्व को रंग में दिखाया जा सकता है |

...Answer is C) सभी तत्व

24. वर्ड में स्टाइल का प्रयोग______|

...Answer is D) डॉक्यूमेंट को फोर्मेट करने के लिए किया जाता है

25. वर्ड डॉक्यूमेंट में वाक्य के लिए फॉण्ट का चुनाव करना हो, तो______|

...Answer is A) फोर्मेट मेन्यू में फॉण्ट सिलेक्ट करें

26. एम-एस वर्ड एक टैक्स्ट या डॉक्यूमेंट एडिटिंग प्रोग्राम है, जो कि एम एस ऑफिस सूट के पॅकेज में उपलब्ध है, निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प एम-एस वर्ड से सम्बंधित नहीं है |

...Answer is B) Antivirus

27. MS-Word कि विन्डोज़ को दो या दो से अधिक भागों में बाटने करने कि विधि को______कहते है |

...Answer is B) Page break

28. वर्ड डॉक्यूमेंट में पेज ब्रेक इन्सर्ट करने के लिए निम्न विकल्प का प्रयोग किया जाएगा |

...Answer is D) इन्सर्ट

29. डॉक्यूमेंट के शीर्षक, पेज नंबर जैसी सूचना को डिस्प्ले करने के लिए निम्न में से किस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है |

...Answer is D) हेडर एवं फुटर

30. जब एक फाइल को पहली बार सेव करते है, तो

...Answer is D) इसे पहचानने के लिए एक नाम प्रदान किया जाना चाहिए

31. किसी डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सबसे अधिक उपयुक्त है |

...Answer is A) फाइल मेन्यू में प्रिंट कमांड को सिलेक्ट करके, ok को सिलेक्ट करें

32. कंप्यूटर में टास्क बार कहाँ स्थित होता है |

...Answer is B) स्क्रीन के निचले वाले भाग पर

33. टैक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है |

...Answer is B) कर्सर

34. यदि सेव की हुई फाइल एडिट की गई, है तो

...Answer is D) फाइल में किए गए परिवर्तन को स्टोर करने के लिए सेव करना बहुत ही आवश्यक है

35. पेज/पृष्ठ पर शब्द कैसे आएँगे, इसके लिए शब्द_______है |

...Answer is A) टैक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग

36. फ़ॉर्मेट्स के उस सेट को क्या कहते है, जिसका एक नाम होता है और उसे सिलेक्ट किए गए टैक्स्ट पर तेजी से एप्लाई किया जा सकता है |

...Answer is B) स्टाइल

37. वर्ड में जब पैराग्राफ को इन्डेन्ट किया जाता है, तो

...Answer is B) पेज पर मार्जिन बदल जाता है

38. ________टाइप्ड करैक्टर्स का एपीयरेंस है |

...Answer is B) फ़ॉर्मेट

39. Portrait + Landscape कहाँ होता है |

...Answer is B) Page Layout – Orientation

40. डॉक्यूमेंट में शब्द को ढूँढने और सही करने के लिए उपयोगकर्ता______कमांडो का प्रयोग कर सकता है |

...Answer is C) फाइंड एंड रिप्लेस

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

close