ITI Employability Skills | MS Office | Set 4

CHAPTER - 6 MS Office Set 4

61. एक्सेल में सेल में टैक्स्ट बाय डिफ़ॉल्ट करता है |

...Answer is A) लेफ्ट एलाइन्ड

62. निम्न में से कौन सी MS एक्सल की मूल इकाई है |

...Answer is A) सेल

63. 4th रॉ और 4th कॉलम का सैल एड्रैस क्या होता है |

...Answer is C) D4

64. एक्सेल में फाइल खोलने और बंद करने के लिए किस बार का प्रयोग किया जा सकता है |

...Answer is C) टाइटल

65. उपयोगकर्ता डॉक्यूमेंट को जो नाम देता है, उसे कहते है |

...Answer is A) फाइल नेम

66. एक एक्सेल वर्क शीट का नाम बदलने के लिए

...Answer is D) वर्क बुक टैब पर डबल क्लिक करें और एक नया नाम टाइप करें

67. _________एक टैक्स्ट है, जिसे आप पेज के बॉटम में प्रिंट करना चाहतें हैं |

...Answer is D) फुटर

68. एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है |

...Answer is C) फ़ॉर्मूला बार

69. टैक्स्ट स्टाइल, एलाइनमेंट और साइज़ को चेंज करने वाले बटन निम्नलिखित में से कौन-सा डिस्प्ले करता है |

...Answer is D) फ़ॉर्मेटिंग टूलबार

70. सबटोटल कमांड के साथ प्रयुक्त मोस्ट कॉमन सबटोटल______फंक्शन है, जिसे प्रत्येक बार कण्ट्रोल फील्ड के बदलने पर एक्सेल एक योग डिस्प्ले करता है |

...Answer is B) SUM

71. किसी विशेष विशेषता के माध्यम से एक्सेल डाटा के परिणामों की डायनमिकली गणना कर पाता है |

...Answer is D) फ़ॉर्मूला एवं फंक्शन

72. एक्सेल में________फंक्शन का उपयोग सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है |

...Answer is B) Count

73. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में किस फंक्शन का प्रयोग सबसे छोटे मान को ज्ञात करने के लिए किया जाता है |

...Answer is C) MIN

74. एक्सेल में सेट ऑफ़ करैक्टर्स, जिसमें एक अक्षर, एक हाईफन या स्पेस होता है, उसे_______माना जाता है |

...Answer is B) टैक्स्ट

75. एक्सेल में बहुत-सी वर्क शीटों को सिलेक्ट करने के लिए शीट टैब को क्लिक करते समय निम्न कुंजी का प्रयोग भी किया जाना चाहिए |

...Answer is C) कण्ट्रोल

76. एक्सेल वर्क बुक में एक शीट से दूसरी शीट पर जाने के लिए निम्न में से किस पर क्लिक करना होगा |

...Answer is C) शीट टैब

77. ________सेल, दो या अधिक सेल को कम्बाइन कर एक सिंगल सेल बनाता है |

...Answer is B) मर्जिंग

78. वर्क शीट के डाटा के ग्राफिकल एवं पिक्टोरियल प्रेजेण्टेशन के लिए_______का प्रयोग करते है |

...Answer is A) चार्ट

79. किसी भी चार्ट का वह भाग, जिसमें डाटा को चार्ट के रूप में दर्शाया जाता है, कहलाता है |

...Answer is C) प्लाट एरिया

80. वर्कशीट पर होरिजोंटल और वर्टिकल लाइनें होती है, उन्हें_______कहते है |

...Answer is D) ग्रिड लाईन्स

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

close