CHAPTER-12 Essential Skills for ucces Set 1

Essential Skills for ucces

1. जीवन एवं करियर के विकास में निम्नलिखित में से किसकी भूमिका अधिक प्रासंगिक होती है ?

...Answer is C) मानवीय कौशल

2. व्यक्ति के सामान्य कौशलों में किसे शामिल नही किया जाता है ?

...Answer is D) समाज के प्रति जवाबदेही

3. आत्म योग्यता एवं आत्मविश्वास प्राप्त करना किस प्रकार के कौशल के अंतर्गत आता है

...Answer is A) पहल एवं स्वयं निर्देश

4. ___________को अपनाना योग्यता एवं अनुकूलनशीलता का परिचायक माना जाता है ?

...Answer is B) परिवर्तन

5. विभिन्न सदस्यों के साथ बातचीत करते रहना किस कौशल का परिचायक माना जाता है ?

...Answer is B) सामाजिक कौशल

6. समय बद्धता एवं जिम्मेदारीपूर्वक भागीदारी निभाना किस कौशल का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है ?

...Answer is A) उत्पादकता एवं जवाबदेही

7. प्रभाव एवं अधिकार का उपयोग करने में ___________व्यवहार का परिचय देना नेतृत्व क्षमता एवं जिम्मेदारी कौशल का प्रतीक माना जाता है ?

...Answer is B) नैतिक

8. समय प्रबंधन कौशल के अंतर्गत किन तथ्यों को शामिल किया जाता है ?

...Answer is D) उपरोक्त सभी

9. प्रस्तुतीकरण कौशल एवं पब्लिक स्पिकिंग की कौशलता __________कौशल के प्रतिक माने जाते है ?

...Answer is A) संचार कौशल

10. किसी भी क्षेत्र में विचार-विमर्श करने की क्षमता __________कौशल को दर्शाता है ?

...Answer is B) संचार कौशल

11. सामुदायिक एवं कार्य स्थल के सन्दर्भ में_________व्यवहार का अनुपालन करना अनिवार्य माना जाता है ?

...Answer is B) नैतिक

12. स्वयं कल्पना को विकसित करने के लिए व्यक्ति में कौन-सा गुण विकसित होना चाहिए ?

...Answer is C) आत्म जागरूकता

13. स्वयं जागरूकता के माध्यम से किन मानवीय पक्षों को आसानी से समझा जा सकता है ?

...Answer is D) उपरोक्त सभी

14. स्वयं जागरूकता परिस्थितियों एवं___________द्वारा निर्धारित होती है, परिस्थितियों को जानने व समझने के लिए आवश्यक माना जाता है ?

...Answer is B) व्यक्तित्व गुण

15. आईने के सामने खड़ा होकर अपना चेहरा देखना क्या दर्शाता है ?

...Answer is C) निजी आत्म जागरूकता

16. आत्म जागरूकता के माध्यम से निम्नलिखित में से किन कार्यविधियों को पूर्ण किया जाता है ?

...Answer is D) उपरोक्त सभी

17. आत्म जागरूकता को विकास करने के उपायों में किसे शामिल नहीं किया जाता है ?

...Answer is A) निरंतर वाद-विवाद करते रहना

18. व्यक्ति अपनी नकारात्मक छवि को किस प्रकार सकारत्मक छवि में बदल सकता है ?

...Answer is B) प्रतिक्रिया लेकर

19. _________को स्वीकार करने से लम्बे समय तक आप अपनी आत्म जागरूकता को सुधार सकते है ?

...Answer is C) भावनाओं

20. आत्म जागरूकता को___________माना जाता है इससे जागरूकता की भावना का विकास स्वतः ही हो जाता है ?

...Answer is D) आत्म प्रतिबिम्ब

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

Previous Post Next Post
close