CHAPTER-13 Labour Welfare Legislation Set 1

Labour Welfare Legislation

1. निम्नलिखित में से किसने कहा है कि “श्रम से मानव के उन सभी शारीरिक या मानसिक प्रयासों का बोध होता है, जो किसी फल की आशा से किए जाते है ?”

...Answer is D) थॉमस

2. __________श्रम संघो एवं नियोजकों के बीच के संबंधों को विनियमित करने तथा उनके सम्बन्ध से उत्पन्न औद्योगिक कार्यवाहियों से समुदाय के हितों की रक्षा के लिए बनाए जाते है |

...Answer is C) नियामक श्रम विधान

3. निम्नलिखित में से कौन एक नियामक श्रम विधान का उदाहरण प्रस्तुत करता है ?

...Answer is A) श्रम संघ अधिनियम, 1926

4. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 किस प्रकार का विधान है ?

...Answer is A) संरक्षणात्मक

5. संरक्षणात्मक विधान बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियम) अधिनियम कब अस्तित्व में आया था ?

...Answer is C) वर्ष 1986

6. मजदूरी सम्बन्धी श्रम विधानों के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है |

...Answer is D) उपरोक्त सभी

7. __________बीमारी, दुर्घटना, अशक्तता, प्रसूति, वृद्धावस्था, बेरोजगारी तथा मृत्यु आदि में मजदूरी अर्जकों तथा कुछ स्थितियों में उनके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है |

...Answer is B) सामजिक सुरक्षा विधान

8. कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम, 1952 कब पारित हुआ था ?

...Answer is B) वर्ष 1952

9. अभ्रक खान श्रम-कल्याण निधि अधिनियम कब पारित हुआ |

...Answer is C) वर्ष 1946

10. निम्नलिखित में कौन श्रम-कल्याण निधि विधान के अंतर्गत नही आता ?

...Answer is D) ये सभी

11. भारतीय दासता अधिनियम,1843 किस सिद्धांत के अंतर्गत आता है |

...Answer is A) सामाजिक न्याय का सिद्धांत

12. निम्नलिखित में से कौन कल्याण के सिद्धांत के अंतर्गत आने वाला श्रम विधान नही है |

...Answer is D) समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976

13. औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम कब पारित हुआ था ?

...Answer is A) वर्ष 1946

14. आईएलओ (ILO) का पूरा नाम क्या है ?

...Answer is A) इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन

15. प्रसूति हित लाभ अधिनियम_________में पारित हुआ था ?

...Answer is C) वर्ष 1961

16. भारत का पहला कारखाना अधिनियम कब पारित हुआ था ?

...Answer is C) वर्ष 1881

17. भारत के प्रथम कारखाना अधिनियम में किन वर्षो में संशोधन हुए थे ?

...Answer is D) ये सभी

18. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन तथा श्रम आयोगों की सिफारिशों के आधार पर कारखाना अधिनियम कब लागू हुआ था ?

...Answer is D) वर्ष 1949

19. कारखाना अधिनियम 1948 में किन प्रक्रिया को विनिर्माण प्रक्रिया के अंतर्गत सम्मिलित किया है ?

...Answer is D) ये सभी

20. कारखाना अधिनियम-1948 किस तिथि को लागू हुआ था ?

...Answer is C) 1, अप्रैल 1949

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

Previous Post Next Post
close