CHAPTER-13 Labour Welfare Legislation Set 2
21. कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत कारखाने का लाइसेंस प्रदान करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
22. कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत सुरक्षा सम्बन्धी कौन-से उपबंध आवश्यक है ?
23. कारखाना अधिनियम, 1948 के अनुसार किस जिले के कारखाने का कारखाना निरीक्षक कौन होता है ?
24. कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत मजदूरों के लिए कितने घंटे साप्ताहिक कार्य के लिए सुनिश्चित किए गए है ?
25. कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत अल्पवय व्यक्तियों के लिए किस प्रकार के नियोजन किए गए है ?
26. कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत सवेतन वार्षिक छुट्टी प्राप्त करने के लिए पूर्ववर्ती कैलेंडर वर्ष में कितने दिनों तक कार्य करना आवश्यक है ?
27. कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत नियोजक द्वारा उपबंधो का उल्लंघन करने पर कितने वर्ष के कारावास का प्रावधान किया है ?
28. कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत नियोजक यदि परिसंकटमय प्रक्रियाओं से सम्बंधित प्रबंधों का उल्लंघन करता है, तो उसे________वर्ष तक कारावास की सजा डी जा सकती है ?
29. प्रशिक्षु अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था ?
30. प्रशिक्षु अधिनियम 1961 किसी क्षेत्र या उद्योग पर कब लागू होते है ?
31. प्रशिक्षु अधिनियम के प्रमुख उद्देश्य क्या है ?
32. अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
33. प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के अंतर्गत किसको परिभाषित किया गया है ?
34. प्रशिक्षु अधिनियम के अंतर्गत नियोक्ता के किन दायित्वों का उल्लेख किया गया है ?
35. प्रशिक्षु अधिनियम के अंतर्गत प्रशिक्षु की न्यूनतम आयु कितने वर्ष निर्धारित की गई है ?
36. प्रशिक्षु अधिनियम में प्रशिक्षण की अवधि कितनी निर्धारित की गई है ?
37. प्रशिक्षु अधिनियम के अंतर्गत कितने कर्मचारियों से कम होने पर 50% राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है ?
38. प्रशिक्षु अधिनियम में प्रशिक्षु को किस स्तर पर प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा ?
39. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम कब लागू हुआ था ?
40. निम्नलिखित में से कौन राज्य बीमा संगठन को अनुदान प्रदान करते है ?
Post a Comment
If you have any doubts,Please let me know