CHAPTER-13 Labour Welfare Legislation Set 3
41. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम कहा लागू होता है ?
42. राज्य सरकार द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम को कहाँ लागू कराया जा सकता है ?
43. मातृत्व लाभ (संशोधन) अधिनियम 2017 के अनुसार, महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश की अवधि है ?
44. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम में बीमा शुदा कर्मचारियों को कौन से लाभ होता है ?
45. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम में अंत्येष्टि लाभ को कितने माह में प्राप्त किया जा सकता है ?
46. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के अंतर्गत मृत कर्मचारियों की विधवा स्त्रियों को कितनी राशि जीवनपर्यन्त डी जाती है ?
47. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के अंतर्गत कर्मचारी कितना अंशदान करता है ?
48. सरकार द्वारा वर्तमान में कितने रूपये मजदूरी निर्धारित की है ?
49. मजदूरी भुगतान अधिनियम किस वर्ष बनाया गया था ?
50. मजदूरी भुगतान अधिनियम में किस वर्ष संशोधन किए गए थे ?
51. मजदूरी भुगतान अधिनियम के अंतर्गत कितने मासिक वेतन प्राप्तकर्ता को सम्मिलित किया जाता है ?
52. मजदूरी भुगतान अधिनियम के उद्देश्य क्या है ?
53. मजदूरी अधिनियम के अनुसार यदि किसी संगठन में 1000से कम व्यक्ति कार्य कर रहे हो, तो उन्हें अगले महीने ही कितनी तारीख से पहले भुगतान प्राप्त होना चाहिए ?
54. मजदूरी भुगतान अधिनियम के अंतर्गत मजदूरी कटौती के अंतर्गत किसे सम्मिलित किया गया है ?
55. भविष्य निधि कटौती के अंतर्गत कितनी राशि से अधिक वसूली नही की जा सकती ?
56. कर्मचारी भविष्य निधि कोष अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था ?
57. कर्मचारी भविष्य निधि कोष अधिनियम किन प्रतिष्ठानों में लागू होता है ?
58. कर्मचारी भविष्य निधि कोष अधिनियम के कार्यक्षेत्र है ?
59. कर्मचारी भविष्य निधि कोष के प्रमुख उद्देश्य कौन-से है ?
60. श्रमिक क्षतिपूर्ति अधिनियम को कब लागू किया गया था ?
Post a Comment
If you have any doubts,Please let me know