ITI Employability Skills | Labour Welfare Legislation | Set 3

CHAPTER-13 Labour Welfare Legislation Set 3

41. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम कहा लागू होता है ?

...Answer is C) ‘a’ और ‘b’ दोनों

42. राज्य सरकार द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम को कहाँ लागू कराया जा सकता है ?

...Answer is D) ये सभी

43. मातृत्व लाभ (संशोधन) अधिनियम 2017 के अनुसार, महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश की अवधि है ?

...Answer is D) 26 सप्ताह

44. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम में बीमा शुदा कर्मचारियों को कौन से लाभ होता है ?

...Answer is D) उपरोक्त सभी

45. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम में अंत्येष्टि लाभ को कितने माह में प्राप्त किया जा सकता है ?

...Answer is B) 3 महीने

46. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के अंतर्गत मृत कर्मचारियों की विधवा स्त्रियों को कितनी राशि जीवनपर्यन्त डी जाती है ?

...Answer is A) कर्मचारी के आधे औसत वेतन का 2/5 भाग

47. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के अंतर्गत कर्मचारी कितना अंशदान करता है ?

...Answer is B) मासिक मजदूरी का 1.75%

48. सरकार द्वारा वर्तमान में कितने रूपये मजदूरी निर्धारित की है ?

...Answer is C) रूपये 137

49. मजदूरी भुगतान अधिनियम किस वर्ष बनाया गया था ?

...Answer is C) वर्ष 1936

50. मजदूरी भुगतान अधिनियम में किस वर्ष संशोधन किए गए थे ?

...Answer is D) ये सभी

51. मजदूरी भुगतान अधिनियम के अंतर्गत कितने मासिक वेतन प्राप्तकर्ता को सम्मिलित किया जाता है ?

...Answer is B) 6500मासिक वेतन

52. मजदूरी भुगतान अधिनियम के उद्देश्य क्या है ?

...Answer is D) उपरोक्त सभी

53. मजदूरी अधिनियम के अनुसार यदि किसी संगठन में 1000से कम व्यक्ति कार्य कर रहे हो, तो उन्हें अगले महीने ही कितनी तारीख से पहले भुगतान प्राप्त होना चाहिए ?

...Answer is D) 7 तारीख से पहले

54. मजदूरी भुगतान अधिनियम के अंतर्गत मजदूरी कटौती के अंतर्गत किसे सम्मिलित किया गया है ?

...Answer is D) उपरोक्त सभी

55. भविष्य निधि कटौती के अंतर्गत कितनी राशि से अधिक वसूली नही की जा सकती ?

...Answer is B) मजदूरी के 50% से अधिक

56. कर्मचारी भविष्य निधि कोष अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था ?

...Answer is A) वर्ष 1952

57. कर्मचारी भविष्य निधि कोष अधिनियम किन प्रतिष्ठानों में लागू होता है ?

...Answer is A) जहाँ 20 से अधिक कार्यरत हों

58. कर्मचारी भविष्य निधि कोष अधिनियम के कार्यक्षेत्र है ?

...Answer is D) ये सभी

59. कर्मचारी भविष्य निधि कोष के प्रमुख उद्देश्य कौन-से है ?

...Answer is D) उपरोक्त सभी

60. श्रमिक क्षतिपूर्ति अधिनियम को कब लागू किया गया था ?

...Answer is A) 1, जुलाई 1924

Post a Comment

If you have any doubts,Please let me know

close